हरिद्वार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । मायापुर स्थित कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी तथा दलितों, शोषितों की आवाज बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी आयोजित की गयी।
गोष्ठी में कांग्रेस एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने समाज में फैली अस्पृश्यता को दूर कर भारत को संविधान के रूप में मौलिक अधिकार देने का काम किया। इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए बाबू जगजीवन राम ने दलित समाज को बंधुत्व और समरसता के साथ आगे बढ़ाने का काम किया। बाबूजी केवल दलितों के नहीं बल्कि सर्व समाज के नेता थे।
प्रदेश कांग्रेस एससी विभाग अध्यक्ष मदनलाल ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी का पूरा जीवन दलितों, शोषितों वंचितों के हक की लड़ाई लड़ते हुए बीता। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर समाज में फैली असमानता, अस्पृश्यता के विरुद्ध लड़ने का काम किया। वरिष्ठ श्रमिक नेता राजेंद्र चुटैला और वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज की सेवा करें।
गोष्ठी में वरुण बालियान, मनोज सैनी,प्रदेश समन्वयक सीपी सिंह, तीर्थ पाल रवि, चौधरी बलजीत सिंह,नितिन तेश्वर,पार्षद सुनील कुमार सिंह, सन्नी कुमार, विवेक भूषण विक्की,पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, वीरेंद्र श्रमिक, अरविंद चंचल, दिनेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित तलवार,ईसम सिंह,बीएस तेजियान, बीपीएस तेजियान सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मीनाक्षी बाहिनीपति को नियुक्त किया गया ओडिशा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष
2014 में जो चिंगारी मिली, उसके बाद पूरे देश में रोशनी का माहौल बनता गया : दिल्ली सीएम
इम्तियाज अली ने पहलगाम में मनाया अपनी मां का 75वां जन्मदिन
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में बढ़ती हुई रुझान
शुभमन गिल ने रचा इतिहास, विदेश में टेस्ट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बने