मुंबई, 08 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नासिक में शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की तेलंगाना, कर्नाटक में स्थापित की गई झूठ की दुकान अब महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गई है, क्योंकि वहां चुनाव खत्म हो गए हैं.
भाजपा नेता मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी जनता से झूठे वादे करती है, जिसके उलट कांग्रेस पार्टी सरकार में आने के बाद अपनी जेब भरने के लिए वहां की जनता पर टैक्स लगा देती है. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां जनता से वसूली जारी है लेकिन अब लोग उनका असली चेहरा जान गए हैं. प्रधान मंत्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र के लोग इस धोखे को बर्दाश्त नहीं करेंगे, भले ही उनके घोषणापत्र में इसी तरह की घोषणाएं हैं कि अधिक से अधिक भ्रष्टाचार संभव होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अब एक परजीवी पार्टी बन गई है और उसमें अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत नहीं बची है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज महाराष्ट्र में गतिशील विकास हो रहा है. देश विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. यह कहते हुए कि जब गरीब प्रगति करते हैं, तो देश प्रगति करता है, मोदी ने कांग्रेस पर अपने दशकों के शासन के दौरान गरीबों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. गरीबी हटाओ का नारा दिया गया, लेकिन गरीब गरीब ही रह गये. रोटी, कपड़ा और मकान की समस्या हल नहीं हुई . हमारे शासनकाल में पिछले दस वर्षों में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं, क्योंकि मोदी सरकार की नीतियां ईमानदार हैं.
उन्होंने कहा कि हम गरीबों के सेवक हैं और उनके कल्याण के लिए काम करते हैं. गरीबी के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ मोदी ने नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक ने लड़ी है. आज प्रदेश में 50 लाख से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया जा चुका है. जलजीवन मिशन ने राज्य के आधे करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया है, आज महाराष्ट्र में लगभग सात करोड़ जरूरतमंद लोगों को हर महीने मुफ्त अनाज मिल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना से राज्य के 26 लाख से अधिक गरीबों को लाभ हुआ है, उनके पास पक्के मकान हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार का सत्ता में आना जरूरी है, ताकि गरीबों के लिए ऐसे काम लगातार होते रहें.
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने विकास की गति दोगुनी कर दी है, योजनाओं का लाभ दोगुना कर दिया है. इसका अनुभव महाराष्ट्र के किसानों को हो रहा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ-साथ राज्य सरकार की नमो शेतकारी महासंमान निधि योजना में भी इतनी ही धनराशि मिल रही है और हर साल 12 हजार रुपये की धनराशि सीधे किसानों के खातों में जमा की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में दोबारा महायुति सरकार बनने पर 12,000 की यह राशि बढ़ाकर 15,000 कर दी जाएगी.
————————————————-
यादव
You may also like
अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी के बयान पर बोले उदित राज, 'खिसियानी बिल्ली, खंभा नोंचे'
Divorce Celebration Viral Video: पाकिस्तानी मॉडल ने सेलिब्रेट किया अपना 'तलाक', काटा केक और फाड़कर फेंके पुराने फोटो, वीडियो वायरल
वित्त मंत्री सीतारमण ने मैसूर में तारामंडल की प्रगति की समीक्षा की
दीपावली पर्व का सांस्कृतिक के साथ आर्थिक महत्व भी है: मंत्री कृष्णा गौर
योजनाओं के कार्य गुणवत्ता युक्त होना चाहिएः पीएचई मंत्री