– राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में बांटी जा रही खाद
रीवा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं द्वारा खाद का लगातार वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि जिले को खाद की रैक लगातार प्राप्त हो रही है। निजी विक्रेताओं और सहकारी समितियों को आवंटित खाद राजस्व अधिकारियों तथा कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में वितरित की जा रही है। खाद का लगातार वितरण जारी रहेगा। किसान अपनी एक सप्ताह की आवश्यकता के अनुसार खाद का उठाव करें।
अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को गुप्ता खाद भंडार सेमरिया बीना खाद भंडार हरदुआ, इफको बाजार खाद भंडार मंनगवा तथा बड़ा गांव सहकारी समिति में खाद का वितरण किया गया। इसी तरह सहकारी समिति बम्हनी सहकारी समिति सेमरिया सहकारी समिति सोहागी तथा इफको बाजार खाद भंडार में भी खाद का वितरण किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Thursday remedies: आपकी तिजोरी को पैसे से भर देंगे गुरुवार को किए गए ये उपाय, जान ले अभी
अर्चना पूरन सिंह के पिता ने कोर्ट में लड़ा था संजय गांधी का केस, नोटों से भरी बोरी लिए घूस देने पहुंच गए थे लोग
जिम्बाब्वे क्रिकेट को लगा तगड़ा झटका, Kelis Ndhlovu की बॉलिंग पर लगा बैन
CPL 2025: एलेक्स हेल्स, मोहम्मद आमिर और कीसी कार्टी ने मचाया धमाल, नाइट राइडर्स को मिली धमाकेदार जीत
ट्रंप के टैरिफ़ से वियतनाम की खुलेगी किस्मत, भारत का नुक़सान और किनके लिए फ़ायदा?