Next Story
Newszop

आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Send Push

अजमेर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब छात्र-छात्राएं 24 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने दी।

उन्हाेंने बताया कि सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त

है, जबकि बैंक में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अगस्त

रखी गई है। आवेदन पत्र व चालान नोडल केंद्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि छह सितंबर

है। अगर कोई विद्यार्थी किसी कारणवश तय समय में आवेदन नहीं कर पाता है, तो वह अतिरिक्त शुल्क के साथ 25 अगस्त से 10 सितंबर तक आवेदन कर सकेगा। इसके लिए शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितंबर और चालान जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। स्वयंपाठी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए 11 सितंबर से असाधारण शुल्क के साथ आवेदन भरे जाएंगे, जिसकी अंतिम तिथि 25 सितंबर है। इन फॉर्म्स को सीधे बोर्ड कार्यालय में जमा कराना होगा। चालान जमा कराने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर है।

नियमित परीक्षार्थियों के लिए शुल्क ₹600,

स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए शुल्क ₹650,

प्रायोगिक विषय के लिए अतिरिक्त शुल्क ₹100 है। दृष्टिबाधित, दिव्यांग छात्र, शहीद सैनिकों के आश्रितों (जैसे पुलवामा हमले के शहीद), युद्ध में वीरगति को प्राप्त सैनिकों के बेटे-बेटियों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। इन्हें केवल ₹50 का टोकन शुल्क जमा कराना होगा। बोर्ड ने उन स्कूलों को सख्त हिदायत दी है जिनकी उच्च माध्यमिक स्तर की संबद्धता प्रक्रिया लंबित है। अगर समय पर कार्यवाही पूरी नहीं हुई, तो उनके आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट देखें।

कंट्रोल रूम के नंबर 0145-263866, 2632867, 2632868

और एसीपी ऑफिस नंबर 0145-2627454 है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Loving Newspoint? Download the app now