हरिद्वार, 6 अप्रैल . मकान मालिक के घर पर दोस्तों संग मिलकर फायरिंग व पत्थरबाजी करने के आरोपित एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित महिला मित्र से कमरा खाली करवाए जाने से आक्रोशित था. पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक रूड़की कोतवाली क्षेत्र निवासी गुलाब गुप्ता पुत्र बलदेव (निवासी निवास नगर कोतवाली रुड़की, हरिद्वार) ने कोतवाली रुड़की में पुलिस को तहरीर देकर 1 अप्रैल की रात को दो बाइक पर सवार 6 अज्ञात लड़कों पर घर पर ईंट पत्थरों से हमला करने व हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की शिनाख्त के प्रयास किए. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल कार्तिक उम्र 20 वर्ष पुत्र कुलबीर सिंह निवासी चंडहेड़ी नागल थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया.
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गुलाब गुप्ता के मकान में उसकी एक महिला दोस्त किराए पर रहती थी, जिससे गुलाब गुप्ता ने कमरा खाली करा लिया था. इसी बात पर नाराज होकर उसने अपने अन्य दोस्तों संग मिलकर गुलाब गुप्ता को डराने के लिए घर पर पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अभिनंदन पर बाेले मंत्री बिश्नोई ; बीकानेर में शीघ्र की जाएगी ड्राइपोर्ट की स्थापना
सिरसी रोड पर बुधवार काे चलेगा जेडीए का पीला पंजा, हटाए जाएंगे 17 कॉलोनियों के 274 अतिक्रमण
अरावली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ल्यूमिनस एस्केप ने दर्शकों का दिल जीता, फ़िल्म की शूटिंग बीकानेर में हुई
सराहनीय कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मी कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर बवाल, भाजपा नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना