नैनीताल, 7 अप्रैल . हाई कोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में सोमवार को नए कार पास के लिए चर्चा की गई. इस संबंध में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक आहुत की गई. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2024-2025 में जारी किए गए नए कार पास ही लेक ब्रिज एवं अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित कार पार्किंगों में मान्य होंगे. इससे पूर्व वर्षों में जारी किए गए कार पासों को निरस्त माना जाएगा. नए कार पास प्राप्त करने के लिए अधिवक्ताओं को 30 अप्रैल 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है. बैठक का संचालन हाई कोर्ट के महासचिव विरेंद्र सिंह रावत ने किया. बैठक में रजत मित्तल, आनन्द सिंह मेर, कुन्दन सिंह बिष्ट, मोहित कुमार, भुवनेश जोशी, प्रेम प्रकाश, आयुष गौड़ व सुखवानी सिंह उपस्थित रहे.
—————
/ लता