– कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न
रीवा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । रीवा के जीआई टैग प्राप्त सुंदरजा आम के विदेशों में निर्यात की संभावनाओं को लेकर गुरुवार को होटल सेलिब्रेशन में विंध्य के रीवा में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एपीडा प्राधिकरण के सदस्य एवं होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में एपीडा प्राधिकरण मुख्यालय नई दिल्ली से अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों की उपस्थिति रही।
बैठक में बताया गया कि सुंदरजा आम मध्य प्रदेश के रीवा जिले का एक प्रसिद्ध जीआई (भौगोलिक संकेत) उत्पाद है। यह आम अपनी विशेष खुशबू, स्वाद और कम फाइबर और चीनी की मात्रा के लिए जाना जाता है। इसे मधुमेह रोगियों के लिए भी उपयुक्त बनाता है। वर्ष 2023 में इसे जीआई टैग मिला, जिससे इसकी पहचान और भी मजबूत हो गई है।
बैठक में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि रीवा में मिलने वाला खास आम सुंदरजा अपनी अनोखी मिठास और स्वाद के लिए देश के कोने-कोने में प्रसिद्ध है। जो अब विश्व में प्रसिद्ध होने जा रहा है। एपीडा ने रीवा के जीआई टैग सुंदरजा आम को पहली बार अबूधाबी यूएई को निर्यात किया जा रहा है। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का “आत्मनिर्भर कृषि और निर्यात वृद्धि”का विजन साकार होता दिख रहा है। यह हमारी मेहनत और गुणवत्ता का जीता‑जागता सबूत है। यह पहल भारतीय आमों की विविधता और गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थापित करने में एक बड़ा कदम है।
इस अवसर पर आम की खेती करने वाले रीवा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये किसानों ने जलवायु मिट्टी और आम की गुणवत्ता के विषय में अपनी जिज्ञासाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में सुंदरजा आम की देखभाल में ध्यान रखने वाली योग्य बातें एवं निर्यात करने के संबंध में जानकारी दी गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
इस सीट से तेज प्रताप ने चुनाव लड़ने का दिया संकेत
भारत-चीन रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश, पर अब भी हैं कई अड़चनें
राशिफल 11-07-2025: आज शुक्रवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए
भारत में बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Acer Iconia Tab IM11, खरीदने से पहले जानें कीमत और सभी फीचर्स
अगर आप भी चलाते हैं Electric Scooter, तो जरूर रखें इन खास बातों का ध्यान, बिना कुछ किए ही बढ़ जाएगी Range