जालौन, 15 अप्रैल . कोतवाली क्षेत्र के पक्के तालाब में एक बुजुर्ग ने मंगलवार को कूदकर जान दे दी. उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मानसिक बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने की बात स्वीकारी है.
कोंच क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र बाजपेई ने बताया कि मृतक की पहचान महेश (64) के रूप में हुई है. जांच के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. उससे पता चला है कि एलयूसीसी नाम से चिटफंड कंपनी का खाताधारक था. कंपनी के करोड़ों रुपये लेकर भाग जाने के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. मंगलवार सुबह पांच बजे नित्यक्रिया जाने की बात कहकर निकले बुजुर्ग जब काफी देर घर नहीं पहुंचे ताे परिजनों न उनकी खोजबीन की. पक्के तालाब के पास उनके कपड़े और एक सुसाइड नोट मिला. नोट में उन्होंने आर्थिक तंगी, बीमारी और चिटफंड कंपनी के धोखाधड़ी का शिकार होने का जिक्र किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो परिवार के सदस्यों ने बताया कि महेश एलयूसीसी नाम की चिटफंड कंपनी में निवेशक थे. कंपनी के डायरेक्टर्स के भाग जाने के बाद उनका पैसा डूब गया. इसी वजह से वह मानसिक रूप से टूट गए थे. वह कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे और बीमारी के कारण भी उनकी हालत खराब थी. इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
स्टार्क का वो ओवर जिसने पलटी बाज़ी, धड़कनें रोकने वाले सुपरओवर में छक्के से हुआ फ़ैसला
शनिदेव की कृपा और ग्रहो की बदलती चाल से इन राशियों का चमकेगा किस्मत का सितारा, दुख दर्द से मिलेगा छुटकारा
Delhi Government Hikes Minimum Wage: Over 40 Lakh Workers to Benefit, Salaries Up to ₹24,356 Now
शोकल योग में राधाकृष्ण की कृपा से इन राशियों के जातको के कारोबार में होगी चौतरफा वृद्धि, वीडियो में जाने आज का भविष्य
'ममता बनर्जी ने दंगाइयों को शांति का दूत बताया' मुर्शिदाबाद हिंसा पर योगी आदित्यनाथ का हमला