अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर कॉमेडी ड्रामा ‘सन ऑफ सरदार 2’ 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, जिन ऊंची उम्मीदों के साथ फिल्म को पेश किया गया था, वह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ गई। स्थिति इतनी कमजोर हो गई है कि अब इसका कलेक्शन लाखों में सिमटकर रह गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म को सिनेमाघरों से हटा दिया जाएगा।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के 13वें दिन, यानी दूसरे बुधवार को मात्र 75 लाख रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 45.12 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
बॉक्स ऑफिस पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ को कड़ी टक्कर मिल रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ पिछले चार हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर लगातार दबदबा बनाए हुए है। वहीं, तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में है, लेकिन इसकी हालत बॉक्स ऑफिस पर बेहद कमजोर है। इसके साथ ही ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ भी 14 अगस्त को रिलीज होकर मुकाबले को और कड़ा बना चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं थाˈ आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
मानसून सत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विस अध्यक्ष ने की बैठक
जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव की पुन: गणना को लेकर सुनवाई दो सप्ताह टली
एमपी-एमएलए के होते हैं चुनाव को छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेताˈ है दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह