Next Story
Newszop

इतिहास के पन्नों में 15 अप्रैलः …और टाइटैनिक उत्तर अटलांटिक महासागर में डूब गया

Send Push

देश-दुनिया के इतिहास में 15 अप्रैल की तारीख भयावह जहाज त्रासदी के तौर पर दर्ज है. वह जहाज है टाइटैनिक. दुनिया का सबसे बड़ा जहाज टाइटैनिक 10 अप्रैल, 1912 को अपने पहले और आखिरी सफर पर अप्रैल को ब्रिटेन के साउथैम्पटन बंदरगाह से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ था. 14 अप्रैल को आधीरात बाद 15 अप्रैल को यह उत्तर अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड से टकराने के बाद दो टुकड़ों में बंटकर डूब गया. टाइटैनिक के डूबने से 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. टाइटैनिक का डूबना शांतिकाल का सबसे बड़ा समुद्री हादसा है.

टाइटैनिक को इंग्लैंड की जहाज बनाने वाली कंपनी वाइट स्टार लाइन ने 20वीं सदी की शुरुआत में बनाया था. टाइटैनिक को बनाने में तीन साल का समय लगा. इसके निर्माण का काम 1909 में शुरू हुआ और यह 1912 में पूरा हुआ था. 02 अप्रैल 1912 को इसका समुद्री परीक्षण हुआ और आखिरकार 10 अप्रैल 1912 को ये अपने पहले सफर पर निकला. 1997 में इस त्रासदी पर निर्देशक जेम्स कैमरॉन ने टाइटैनिक नाम से एक फिल्म बनाई. फिल्म ने इस जहाज को पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया. खास बात यह रही कि टाइटैनिक फिल्म को रिकॉर्ड 11 ऑस्कर अवॉर्ड मिले.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1658: धरमत की लड़ाई में औरंगजेब ने राजा जसवत सिंह को हराया. सिंह को दारा शिकोह और शाहजहां ने औरंगजेब से लड़ाई करने के लिए भेजा था.

1689: फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1976: भारत ने 15 साल में पहली बार बीजिंग में अपना दूत भेजने की घोषणा की.

1980: भारत में छह गैरसरकारी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया. इससे पहले भी कुछ बैंक इसी तरह राष्ट्रीयकृत किए गए थे.

1981: पाकिस्तान एयरवेज के अगवा बोइंग 720 विमान को दो सप्ताह की कोशिशों के बाद सीरिया में छुड़ा लिया गया. इस विमान और इसमें सवार 147 लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सरकार को जेल में बंद 54 लोगों को छोड़ना पड़ा.

1994ः भारत सहित 109 देशों की गैट समझौते की स्वीकृति.

1999ः पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और उनके पति आसिफ अली जरदारी को सरकारी ठेकों में दलाली खाने के आरोप में पांच वर्ष की कैद की सजा.

1999ः पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता वाले अपने दूसरे प्रक्षेपास्त्र शाहीन-1 का परीक्षण किया.

2000ः आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग के आह्वान के साथ जी -77 शिखर सम्मेलन का हवाना में समापन

2003ः ब्रिटेन में आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने हथियार डाल देने का निर्णय लिया.

2004ः राजीव गांधी हत्याकांड से जुड़े लिट्टे उग्रवादी वी. मुरलीधरन की कोलंबो में हत्या.

2004: फ्रांस के राष्ट्रपति जॉक शिराक ने उस कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके जरिए सरकारी स्कूलों में किसी भी तरह के धार्मिक चिह्न पहनने पर पाबंदी लगा दी गई.

2006ः इंटरपोल ने जकार्ता सम्मेलन में एंटी करप्शन एकेडमी के गठन का प्रस्ताव सुझाया.

2008ः भारतीय मूल के कनाडाई मंत्री दीपक ओबेरॉय को अफगानिस्तान पर गठित कनाडाई संसद की विशेष समिति का सदस्य चुना गया.

2010ः भारत में निर्मित पहले क्रायोजेनिक रॉकेट जीएसएलवी-डी3 का प्रक्षेपण विफल.

जन्म

1452ः इटली के महान चित्रकार लिओनार्दो दा विंची.

1865ः खड़ी बोली के प्रथम महाकाव्यकार अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध.

1992ः भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया.

निधन

1985ः हैजा के जीवाणु पर शोध कार्य करने वाले भारतीय वैज्ञानिक शंभुनाथ डे.

1981ः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता दरोगा प्रसाद राय.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now