रांची, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
यह जानकारी कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने दी। कार्यक्रम के लिए नन्द जी प्रसाद, शशांक राज, बबलू भगत और सीमा सिंह को सह संयोजक बनाया गया है।
आगामी कार्यक्रमों के बारे में सिंह ने बताया कि तैयारियों को लेकर तीन अगस्त से तीन अगस्त तक विभिन्न जिलों में और छह से 10 अगस्त तक मंडलों में कार्यशालाएं आयोजित होंगी। विभिन्न जिलों की आयोजित कार्यशाला में प्रदेश के नेता शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तीन अगस्त को रांची महानगर की बैठक में शामिल होंगे जबकि संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह पांच अगस्त को रामगढ़ ,तीन अगस्त को प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू लोहरदगा ,डॉ प्रदीप वर्मा रांची ग्रामीण जिला ,चार अगस्त को प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह लातेहार में,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद छह अगस्त को जमशेदपुर महानगर,विकास प्रीतम पांच अगस्त को चतरा ,छह अगस्त को गढ़वा,आरती कुजूर खूंटी, बड़ कुंवर गगराई पूर्वी सिंहभूम ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी धनबाद महानगर और ग्रामीण की कार्यशाला में पांच अगस्त को शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा आयोजित होगी। 12 से 14 अगस्त तक शहीद स्मारकों ,प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों,प्रतिष्ठानों,पर कार्यकर्ताओं की ओर से तिरंगा फहराने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
प्रज्वल रेवन्ना को उम्रक़ैद के बाद सर्वाइवर के रिश्तेदार बोले 'क़ानून पर भरोसा बढ़ा' पर इस बात से हैं परेशान
बाढ़ का पानी उतरा, लेकिन मुसीबत बनी कीचड़
विधायक नहीं, डीएम बनूंगी– कक्षा चार की छात्रा का जवाब हुआ वायरल
वेदांता, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन सहित ये चुनिंदा स्टॉक लगातार निवेशकों को दे रहे हैं डिविडेंड
जन्मदिन विशेष : जब भारतीय तेज गेंदबाज ने कर दी थी पाकिस्तानी कप्तान की बोलती बंद