Top News
Next Story
Newszop

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सेवा की भावना से कार्य करें: जिलाधिकारी

Send Push

image

image

जौनपुर ,11 नवंबर . जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई.बैठक के दौरान सर्वप्रथम स्वागत के साथ उपस्थित अधिकारियों एवं प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का परिचय सत्र हुआ. प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को विभिन्न विषयों के संदर्भ में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा संक्षिप्त में जानकारी दी गई. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को जनपद जौनपुर के ऐतिहासिक, भौगोलिक, शैक्षिक, धार्मिक स्थिति आदि के विषय में उन्हें जानकारी दी गई. बताया गया कि जनपद जौनपुर में असीम संभावनाएं हैं. प्रशिक्षण के दौरान इन्हें जनपद से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. इसके साथ ही कार्य के दौरान समयबद्धता अति आवश्यक है. ग्रामीण स्तर पर अभी भी समस्याएं बनी हुई है . सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सेवा की भावना से कार्य करें. इस पद पर रहकर सेवा करने की असीमित संभावनाएं हैं. उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने भी अपने अनुभवो को साझा किया.

बैठक के दौरान सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार ,परियोजना निदेशक केके पांडेय , जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा कल्याण वर्ग अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now