नई दिल्ली, 28 मई . पर्सनल लोन, सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड एमएसएमई लोन मुहैया कराने वाली कंपनी डार क्रेडिट एंड कैपिटल के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री की. हालांकि लिस्टिंग के थोड़ी देर बाद ही बिकवाली के दबाव के कारण इस शेयर पर लोअर सर्किट लग गया. आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 60 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे.
आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 8.58 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 65.15 रुपये के स्तर पर हुई. मजबूत लिस्टिंग से खुश निवेशकों की खुशी उस समय फीकी पड़ गई, जब लिस्टिंग के तुरंत बाद बिकवाली के दबाव की वजह से ये शेयर गिरकर 61.90 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गया. लोअर सर्किट लगने के बावजूद कंपनी के आईपीओ निवेशक अभी भी 3.17 प्रतिशत के मुनाफे में हैं.
डार क्रेडिट एंड कैपिटल का 25.66 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 से 23 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 106.09 गुना सब्सक्राइब हो गया था. इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 31.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 208.45 गुना सब्सक्रिप्शन आया था. इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 104.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 42.76 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपना कैपिटल बेस बढ़ाने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी.
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है. वित्त वर्ष 2023-2 में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 35.49 प्रतिशत बढ़कर 3.97 करोड़ रुपये था. इसी तरह इस अवधि में कंपनी का राजस्व 29.10 प्रतिशत बढ़कर 33.01 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो साल की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच कंपनी को 20.56 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका था. इसी तरह इस अवधि में कंपनी 455.67 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर चुकी थी.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
अलवर में धूल भरी आंधी और तेज बारिश ने मचाई तबाही! पेड़-पौधे उखड़े, कई जगह गिरे बिजली के खंभे
8 जून से सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन: इन राशि वालों के जीवन में आएगा बड़ा मोड़
अफगान नागरिकों के लिए भारत का नया वीज़ा मॉड्यूल लागू, पुराना ई-इमर्जेंसी वीज़ा बंद
ओडिशा के जंगल से 8 लाख का नक्सली कुंजाम हिडमा उर्फ मोहन गिरफ्तार, एके-47 बरामद
कांग्रेस केवल बंगाली मूल के मुस्लिमों की संप्रदायिक पार्टी : डॉ. औवल