जम्मू, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । साधु धर्म स्थान सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महंत दत्त गिरि जी महाराज और स्वामी हरीशानंद गिरि जी महाराज ने जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और पूरे जम्मू-कश्मीर में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के अनसुलझे मुद्दों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि चाहे मामला जेएमसी, पीएचई, पीडीडी या किसी अन्य विभाग से संबंधित हो, सरकार को उनकी समस्याओं को नियमित करने और हल करने के लिए तेजी से कार्य करना चाहिए।
उन्होंने सरकार और स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि डेली वेजर की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो समिति विक्रेताओं को पूरा समर्थन देगी और विरोध आंदोलन शुरू करेगी। महंत दत्त गिरि जी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए दावा किया कि उन्होंने कोई वास्तविक समाधान दिए बिना डेली वेज़र को केवल झूठे वादे दिए।
उन्होंने वर्तमान प्रशासन से लॉलीपॉप देना बंद करने और इसके बजाय जम्मू कश्मीर में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के अधिकारों और विनियमन को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
नदी पार करते समय डूबी सब-इंस्पेक्टर की कार, बाल-बाल बची जान
उत्तराखंड: “स्प्यूरियस ड्रग्स”के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन
मथुरा सीमा में प्रवेश करने वाले 19 मार्गों पर अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर
बारिश का कहर : टापू पर फंसे दो परिवारों के 10 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
ममता सरकार पर मिथुन चक्रवर्ती का तीखा हमला, भाजपा को सत्ता में लाने का लिया संकल्प