पटना, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पड़ोसी राज्य झारखंड में लगातार बारिश से रिकार्ड पानी आने के बाद राज्य के सीमावर्ती फल्गू नदी को लेकर जल संसाधन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। फल्गू में अत्यधिक जलस्राव के कारण नालंदा, जहानाबाद और गया में बाढ़ जैसी स्थिति है। जमींदारी बांध नौ स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है।
नालंदा जिले के पश्चिम इलाके से गुजरने वाली लोकाइन नदी भी उफना गयी है। इसके अलावा मुहाने नदी भी उफान पर है। एकंगरसराय-जहानाबाद मुख्य सड़क पर जहानाबाद जिले में पड़ने वाले मिल्कीपर गांव के पास फल्गु नदी का चार फीट पानी बह रहा है। इसके कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है। नालंदा का जहानाबाद से सीधा संपर्क कट गया है। इतना ही नहीं ओकरी गांव के पास एकंगरसराय-मसौढ़ी सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है। गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गयी है।
टूटे तटबंधों से लगातार पानी का फैलाव खेतों में हो रहा है।
हजारों एकड़ में लहलहाती धान की फसल डूब गई है। एकंगरसराय व हिलसा के करीब 12 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोग अपने घर की छतों व आसपास के ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। दस हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। एकंगरसराय के मंडाछ-मीनाबाजार रोड में लालबाग के पास कटाव होने से 6 गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। बाढ़ के कारण हिलसा-पभेड़ी मार्ग में रेडी पुल, दामोदरपुर और शोहरापुर गांव के पास दो किलोमीटर तक सड़क के ऊपर से दो फीट पानी बह रहा है। जहानाबाद में 20- 25 गांवों के करीब 20 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
राजिनीकांत की 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड में कमाए 16.50 करोड़
कानपुर : पनकी-मैथा रेलखंड के बीच मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, परिचालन बाधित
25 अगस्त का वो दिन, जब तजिंदरपाल सिंह ने शॉट पुट में रचा था इतिहास
अमेरिकी टैरिफ के कारण अमेरिका को पार्सल शिपमेंट निलंबित
इसराइल का यमन की राजधानी सना पर हमला, कहा- हूतियों के ठिकानों को निशाना बनाया