हिसार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । विकास डिफेन्स एंड स्पोटर्स अकेडमी स्कूल में आयोजित
12वीं जूनियर तथा दूसरी मिनी टैनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता
में प्रदेश भर की लड़कों और लड़कियों की टीम ने भाग लिया।
आयोजक सचिव राकेश कौशिक ने साेमवार काे बताया कि जूनियर वर्ग के लड़कों में करनाल पहले,
भिवानी दूसरे तथा जीन्द व यमुनानगर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं लड़कियों के वर्ग में फरीदाबाद
प्रथम जीन्द दूसरे तथा हिसार तीसरे स्थान पर रहा। अन्डर 14 मिनी प्रतियोगिता के लड़कों
में फरीदाबाद प्रथम रेवाड़ी दूसरे तथा हिसार व फतेहाबाद की टीमें तीसरे स्थान पर रहीं
जबकि लडकियों में पहला स्थान फरीदाबाद दूसरा हिसार और तीसरे फतेहाबाद की टीम ने प्राप्त
किया। इस प्रतियोगिता के आधार पर आगरा में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता
में हरियाणा टीम का चयन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका कंवरपाल, एडवोकेट मुकेश हिसार, भिवानी
से विकास, रोहतक से सुरेन्द्र, सोनीपत से धर्मसिंह, हिसार से आशु मैम, फतेहाबाद से
वैभव महता, योगेश ढांडा व संजय रहे। आयोजक सचिव राकेश कौशिक ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों
को जिला प्रधान दीपक बूरा ने मैडल पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल
भविष्य की कामना की। उस अवसर पर सुरेन्द्र आर्य, तेलूराम आर्य, प्रदीप कालीरावण, एडवोकेट
संजय बूरा, रीतु बूरा, संजीव, अनिल धीरणवास के अलावा टेनिस बॉल क्रिकेट के सदस्य सुरेन्द्र
गहलोत, सहसचिव कंवरपाल, सचिव अनिल कुमार तथा अन्य जिलों से आए सचिव भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
ट्रंप की नई चेतावनी: किसी भी देश ने ये क़दम उठाया तो अमेरिका लगाएगा टैरिफ़
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी देर बादˈ लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”
सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बताया बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हुई है या नहीं
जिस बस को चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता है पतिˈ चर्चा में है ये कपल
कोयले में प्लास्टिक को नष्ट करने वाले बैक्टीरिया पर अध्ययन