— स्टेकहोल्डर्स बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर व्यापक निर्देश
वाराणसी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास को लेकर रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित सभागार (बोर्ड रूम) में वाराणसी मंडल के आयुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य धाम में कार्यरत सभी संबंधित पक्षों — दुकानदारों, सुरक्षा व सफाई एजेंसियों, गेस्ट हाउस, जलपान केंद्रों एवं अन्य सेवा प्रदाताओं — की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान हेतु ठोस दिशा-निर्देश देना रहा।
—श्रद्धालुओं की भीड़ और सुगम आवागमन प्रमुख मुद्दे
बैठक में स्टेकहोल्डर्स ने प्रमुख पर्वों — जैसे रंगभरी एकादशी, महाशिवरात्रि आदि के दौरान होने वाली भारी भीड़, यातायात में आने वाली कठिनाइयों और श्रद्धालुओं की दुकानों तक सीमित पहुँच जैसी चुनौतियों को प्रमुखता से उठाया। इन बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई के निर्देश दिए।
—पूजा थाली और शास्त्री पारिश्रमिक को लेकर भी उठे सवाल
पूजा थाली उपलब्ध कराने वाले वेंडर्स ने बताया कि मात्र रूपये 65 की थाली में पर्याप्त पूजन सामग्री देना संभव नहीं, जिससे श्रद्धालुओं में असंतोष उत्पन्न होता है। वहीं शास्त्रियों ने बताया कि एक रुद्राभिषेक अनुष्ठान पर उन्हें मात्र रूपये 150 पारिश्रमिक मिलता है, जो 2014 से अब तक अपरिवर्तित है। इस पर आयुक्त ने मंदिर प्रशासन को 11 वर्षों में हुई महंगाई और आजीविका लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए एक यथोचित प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
—प्लास्टिक मुक्त धाम के लिए निर्णायक कदम
बैठक में दिसंबर 2024 की बोर्ड बैठक में पारित प्लास्टिक मुक्त धाम प्रस्ताव की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जानकारी दी कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रभावी रोक लगाई जा चुकी है, हालांकि श्रद्धालु दूध और फूल-मालाएं अभी भी प्लास्टिक पात्रों में लेकर आते हैं। यह निर्णय लिया गया कि आज से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पॉलीथिन आदि का धाम में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। श्रावण मास (11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक) के दौरान प्लास्टिक के अन्य पात्रों जैसे लोटे आदि के प्रयोग को भी हतोत्साहित किया जाएगा। 10 अगस्त 2025 से किसी भी प्रकार का प्लास्टिक पात्र — चाहे वह दूध का हो या फूल-माला का — लेकर धाम परिसर में प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। इस निर्णय के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा।
—बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर पवन प्रकाश पाठक, शंभू शरण, विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह, तथा नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?