धर्मशाला, 21 अप्रैल . पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत दो लोगों से 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर के अधीन जसूर के नजदीक छतसेली में गश्त के दौरान आरोपित अभिषेक राणा, पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी सोलधा व आकर्षित, पुत्र माता दास, निवासी त्रिलोकपुर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जे से 06.10 ग्रांम हीरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है.
उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
वहीं उन्होंने बताया कि मामले की जांच में यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा व आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर कुख्यात अपराधी हैं, जिनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
शर्मनाक! 0 रुपए देकर अधेड़ ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, खून से सने कपड़े देख भागी मां… ι
वरुण धवन ने मनाया जन्मदिन का जश्न, बेटी के साथ बिताए खास पल
दिल्ली के लिए 'हीट एक्शन प्लान' जारी, तीन हजार वाटर एटीएम, कूलिंग शेल्टर देंगे लोगों को राहत
भारतनेट परियोजना के तहत 2.18 लाख से अधिक ग्राम पंचायतें डिजिटली सशक्त
पटना में दिखा 'सूर्य किरण' का ट्रेलर, 22-23 को देखिए पूरी पिक्चर, गंगा किनारे उठाइए एयर शो का लुत्फ