Top News
Next Story
Newszop

होटल गैलेक्सी क्लब में ध्वनि प्रदूषण के आरोप में दो गिरफ्तार

Send Push

उदयपुर. 28 सितंबर को रात में सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि भेरवगढ़ रोड स्थित होटल गैलेक्सी क्लब में बहुत तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना सुखेर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि होटल में तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था, जो उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन था. ध्वनि प्रदूषण एक दंडनीय अपराध है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल का साउंड सिस्टम जब्त कर लिया और होटल के संचालक अनिल (निवासी कानपुर) और साउंड ऑपरेटर विकास (निवासी प्रियदर्शनी नगर) को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में राजस्थान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 और 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

कार्रवाई करने वाली टीम:

  • श्री कैलाशचंद्र, वृताधिकारी, वृत नगर पश्चिम
  • श्री हिमांशु सिंह, थानाधिकारी, सुखेर
  • श्री कन्हैयालाल, उप निरीक्षक
  • श्री प्रकाश सिंह, कांस्टेबल
  • श्री कैलाश, कांस्टेबल
  • श्री प्रदीप, कांस्टेबल
  • श्री कान सिंह, कांस्टेबल (चालक)
Loving Newspoint? Download the app now