भोपाल, 18 मई . प्रदेश में केन्द्र सरकार के “एक पेड़ माँ के नाम” से प्रेरित होकर अमृत मित्र योजना के अंतर्गत “वूमन फॉर ट्री” पौध-रोपण अभियान का संचालन किया जा रहा है. यह अभियान प्रदेश में 5 जून से 31 अगस्त तक चलाया जायेगा. इस संबंध में रविवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय ने विस्तृत दिशा निर्देश नगरीय निकायों को जारी किये है. यह अभियान अमृत 2.0 योजना एवं डे-एनयूएलएम के कन्वर्जेंस से संचालित किया जा रहा है.
नगरीय निकायों को पौध रोपण का स्थल चयन कर अमृत 2.0 के पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगरीय निकायों से कहा है कि स्व सहायता समूह की महिलाओं को 21 मई से 23 मई तक पौध रोपण के स्थान का भ्रमण किट आवश्यक रूप से वितरित कराया जाना सुनिश्चित किया जाये. इसके बाद प्रदेश में 5 जून से 31 अगस्त तक सफलता पूर्वक पौध रोपण किया जायेगा. अभियान को सफल बनाने के लिये नगरीय निकायों को महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये भी कहा गया है. यह अभियान नारी सशक्तिकरण एवं हरित भारत के निर्माण की दिशा में एक अनूठा प्रयास है. इस अभियान को सामाजिक सहभागिता और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के साथ पूरा किया जायेगा. देशभर में यह अभियान केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की मदद से संचालित किया जा रहा है.
तोमर
You may also like
Jyotish Tips- अगर बजरंगबली की कृपा पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन करें ये उपाय
क्रिप्टोकरेंसी का कानूनी दर्जा क्या है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है बिटकॉइन!
Air Hostess- क्या आप एयर होस्टेस बनना चाहती हैं, जान लिजिए इसका प्रोसेस और सैलरी
मुख्यमंत्री का विवादित बयान: “पंजे ने देश को कर दिया गंजा”, जाने बयान के बीच वनमंत्री ने क्यों साधी चुप्पी और छोड़ा भाषण
Entertainment News- वेबसाइट जहां से फ्री में डाउनलोड करें फिल्में, जानिए पूरी डिटेल्स