अनूपपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में शहडोल मार्ग स्थित सनराइज प्वाइंट के पास शुक्रवार की शाम एक जंगली भैंसे को देखा गया। राहगीरों ने सड़क किनारे इस जंगली जानवर को विचरण करते हुए पाया। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
शहडोल मार्ग स्थित सनराइज प्वाइंट के पास शुक्रवार की शाम एक जंगली भैंसे को राहगीरों ने सड़क किनारे जंगली जानवर को विचरण करते हुए पाया। वन विभाग को सूचना मिलते ही अमला मौके पर पहुंचा। टीम ने क्षेत्र में गश्त की, लेकिन तब तक जंगली भैंसा वहां से जा चुका था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अमरकंटक क्षेत्र के जंगलों में हाथी, जंगली भैंसा, बाघ, तेंदुआ और भालू जैसे वन्यजीव बहुत कम दिखाई देते हैं। हाल ही में जालेश्वर क्षेत्र में हाथियों के विचरण की सूचना मिली थी। थाना अमरकंटक की टीम ने भी वापसी के दौरान इस जंगली भैंसे को देखा।
फॉरेस्ट रेंजर वी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से जुड़े जंगलों से कभी-कभी वन्यजीव अमरकंटक क्षेत्र में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि जंगली भैंसा संभवतः जिस मार्ग से आया था, उसी रास्ते अपने प्राकृतिक आवास में लौट गया होगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
किश्तवाड़ के वारवान में बादल फटने की घटना, CM अब्दुल्ला ने राहत, पुनर्वास सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
(अपडेट) चीन के तियानजिन में एससीओ के इतर में मोदी-शी की अहम वार्ता
भारत-चीन सीमा के ज्योतिर्मठ-मलारी मार्ग पर पुल बहा, कई गांवों का संपर्क कटा
नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित भव्य पंडाल का करेगी निर्माण
रामगढ़ थाना प्रभारी बने इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडे