नई दिल्ली, 4 जून (Udaipur Kiran) । भारत के युवा तीरंदाज पार्थ सालुंखे की हालिया सफलता ने भारतीय तीरंदाजी में नई ऊर्जा भर दी है। शंघाई में हुए आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में अपना पहला विश्व कप पदक जीतकर चर्चा में आए 21 वर्षीय पार्थ अब अंताल्या में बुधवार से शुरू हो रहे स्टेज-3 में दम दिखाने को तैयार हैं।
टोक्यो चैंपियन और कोरियाई दिग्गज को दी मात
महाराष्ट्र के सतारा से ताल्लुक रखने वाले पार्थ ने शंघाई में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबको चौंका दिया। उन्होंने पहले राउंड में टोक्यो ओलंपिक चैंपियन मेटे गजोज़ को शूट-ऑफ में हराया और फिर क्वार्टरफाइनल में दो बार के ओलंपिक टीम गोल्ड मेडलिस्ट कोरियाई खिलाड़ी किम जे-डियोक को सीधे सेटों में मात दी।
सेमीफाइनल में वह कोरियाई दिग्गज किम वू-जिन के खिलाफ 0-4 से पिछड़ने के बाद 4-4 की बराबरी पर आए, लेकिन निर्णायक सेट में करीबी मुकाबले में हार गए। इसके बावजूद, उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में पेरिस ओलंपिक रजत विजेता बैप्टिस्ट एडिस को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप पदक हासिल किया।
दबाव में नहीं डगमगाए पार्थ
हालांकि पार्थ क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय तीरंदाजों में सबसे पीछे 60वें स्थान पर रहे थे, लेकिन एलिमिनेशन राउंड में उन्होंने गजब की मानसिक मजबूती दिखाई। उनके अनुसार, “मेरा फोकस सिर्फ पदक पर नहीं था, मैं देखना चाहता था कि मैंने जो प्रैक्टिस की है, वो मैच में उतार पाता हूं या नहीं।”
टीम इंडिया की नजर अब अंताल्या में मेडल पर
पार्थ की इस प्रेरक सफलता से भारतीय पुरुष रिकर्व टीम – जिसमें तरुणदीप राय, अतानु दास और धीरेज बोम्मदेवरा शामिल हैं – को भी प्रेरणा मिली है। शंघाई में ब्रॉन्ज मेडल प्लेऑफ में अमेरिका से हारकर मेडल से चूकने वाली यह टीम अंताल्या में वापसी करना चाहेगी।
दीपिका की वापसी और कंपाउंड टीम का जलवा
महिला वर्ग में दीपिका कुमारी ने मां बनने के बाद जबरदस्त वापसी की है। शंघाई में उन्होंने कांस्य पदक जीता और सेमीफाइनल में कोरियाई लिम सिह्यॉन से हार गईं। दीपिका की निगाहें अब अपने पहले विश्व कप गोल्ड पर हैं जो उन्होंने आखिरी बार 2021 में जीता था।
भारत ने शंघाई में कुल सात पदक (2 स्वर्ण, 1 रजत, 4 कांस्य) जीतकर कोरिया के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था। कंपाउंड वर्ग में भारत का दबदबा रहा, जहां मधुरा धमणगांवकर ने व्यक्तिगत स्वर्ण जीता और ओजस देओताले, ऋषव यादव और अभिषेक वर्मा की टीम ने भी गोल्ड पर कब्जा किया।
भारतीय दल – अंताल्या के लिए
रिकर्व पुरुष: धीरेज बोम्मदेवरा, पार्थ सालुंखे, अतानु दास, तरुणदीप राय
रिकर्व महिला: दीपिका कुमारी, अंकिता भगत, सिमरनजीत कौर, अंशिका कुमारी
कंपाउंड पुरुष: अभिषेक वर्मा, ऋषभ यादव, ओजस देओताले, उदय कम्बोज
कंपाउंड महिला: ज्योति सुरेखा वेन्नम, मधुरा धमणगांवकर, चिकीथा तनिपार्थी, अदिति स्वामी
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Vastu Tips- क्या आप फोन को बाथरूम में ले जाते हैं, जानिए इसके वास्तु दोष के बारे में
Amazfit Balance 2 भारत में लॉन्च: इतनी फीचर-पैक वॉच इतनी कम कीमत में? जानिए पूरी डिटेल!
Health Tips- कच्चा प्याज खाने से कैंसर का होता हैं खतरा कम, जानिए पूरी डिटेल्स
Shark Tank India Season 5: Registration Now Open for Aspiring Entrepreneurs
आगरा में सीआईपी का दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किया जाएगा : कैबिनेट