पूर्वी चंपारण,13 नवंबर . बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पूर्वी चंपारण जिले के छह पैक्सो का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है,जिन पैक्सो का चुनाव स्थगित किया गया उसमें पताही प्रखंड का सरैया गोपाल, तेतरिया प्रखंड के सेमराहा, तुरकौलिया का जयसिंहपुर दक्षिणी, बंजरिया का अजगरी व चैलाहां तथा रामगढ़वा का मुरला पैक्स शामिल है.
डीसीओ प्रिंस अनुपम ने बताया कि जिले के जिन छह पैक्सों के चुनाव को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया है.उसमे सरैया गोपाल, सेमराहां,मुरला व जयसिंहपुर दक्षिणी पैक्स में सदस्यों के नाम में गड़बड़ी की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने प्राधिकार से की थी. जबकि बंजरिया के अजगरी व चैलाहा का कुछ हिस्सा नगर निगम मोतिहारी में शामिल हो जाने व बड़ी संख्या में मृत सदस्यो के नाम का नए सिरे से पुनर्गठन नही होने के कारण वहां पैक्स चुनाव स्थगित किया गया है.
उन्होंने बताया कि बंजरिया प्रखंड के अजगरी व चैलाहां का कुछ भाग नगर निगम मोतिहारी में समाहित हो गया है. जिसका पुनर्गठन नही हुआ है. जिसके कारण विभाग से इन दोनों जगहों पर चुनाव स्थगित करने की अनुशंसा की गई थी. अन्य जगहों पर विभिन्न कारणों से चुनाव स्थगित किया गया है. जिसकी विस्तृत जानकारी बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार से जल्द ही मिलने की संभावना है.
/ आनंद कुमार
You may also like
दिल्ली में प्रदूषण का कारण 'आप' सरकार की नीतियां: वीरेंद्र सचदेवा
घरेलू स्तर पर कीमती धातुओं में गिरावट पर ब्रेक: मुंबई चांदी रु. 1500 ऊंचाई
Kanguva Twitter Review: खलनायक बॉबी देओल ने दर्शकों में पैदा किया डर, सूर्या की मूवी देख क्या बोली जनता?
तीसरी तिमाही में चीन से 8 अरब डॉलर की एफडीआई वापस ले ली गई
कश्मीर में सेब, केसर उत्पादन पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव