Next Story
Newszop

यूपी पुलिस का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, लूट एवं हत्या के मामले में पांच साल से था फरार

Send Push

चित्तौड़गढ़, 27 मई . जिले की निम्बाहेडा कोतवाली थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के काशी जिला पुलिस के 25 हजार रुपये के वांछित इनामी आरोपित को डिटेन कर गिरफ्तार करवाया. आरोपित काशी जिले के लंका थाने में 2020 से लूट के दौरान हत्या के मामले फरार था. निम्बाहेड़ा पुलिस ने कस्बे में हुई चोरी के मामले में इसे गिरफ्तार किया था. आरोपित की और से बताए एड्रेस से मिलान नहीं हुआ तो गहन जांच में इसके पहले से ही फरार होने का खुलासा हुआ.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कस्बा निम्बाहेडा के वाम नगर में विगत दिनों हुई चोरी हुई थी. इस पर निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार द्वारा किया गया था. मामले में अज्ञात आरोपिताें को शीघ्र ट्रेस आउट कर माल बरामदगी के निर्देश दिए थे. एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच करते हुए आरोपित मध्यप्रदेश में नीमच के अजय पुत्र ज्ञान सिंह पारदी व राजू उर्फ शिवा पुत्र बिरजू उर्फ गोपाल पारदी तथा भोपाल निवासी गणेश पुत्र लालचंद पारदी को गिरफ्तार कर जांच के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तार शुदा आरोपिताें के कई राज्यों में वांछित होने को लेकर भी जांच की. गिरफ्तार आरोपित पारदी गैंग के शातिर नकबजन होने से तीनों आरोपिताें के इश्तिहार जारी करवाए गए थे. यूपी के काशी जिले के लंका थाने में राजू उर्फ शिवा पुत्र बिरजू उर्फ गोपाल पारदी लूट कर हत्या के एक मामले में 2020 से वांछित होकर फरार चल रहा है. पुलिस उपायुक्त काशी जोन, वाराणसी ने आरोपित राजू उर्फ शिवा एवं उसके दो अन्य साथियों पर 25-25 हजार रुपए के ईनामी घोषित किए थे.उक्त आरोपित राजू पुत्र बिरजु पारदी थाना कोतवाली निम्बाहेडा के प्रकरण में गिरफतार होकर न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा हैं. इसकी सूचना थाना लंका, जिला काशी, (उत्तर प्रदेश) पुलिस काे दी गई. चोरी के मामले में पूछताछ एवं जांच के दौरान इसके निवास स्थान के पते में विरोधाभास सामने आया था. इस पर अनुसंधान अधिकारी ने इसके फोटो से मिलान किया गया तो उक्त राजु पारदी, थाना लंका जिला काशी, (उतर प्रदेश) का इनामी अभियुक्त होना सामने आया. इस पर थाना लंका जिला काशी, (उतर प्रदेश) पुलिस को सूचना दी गई. ऐसे में यूपी पुलिस की टीम निंबाहेड़ा पहुंची. निंबाहेड़ा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपित राजू पारदी को से जेल से प्राप्त करवा कर यूपी पुलिस को सौंपा. आरोपित राजू पारदी शातिर बदमाश हैं, जो किसी भी थाने के प्रकरण में गिरफ्तार होने पर हर बार अपना नया नाम पता बताता है.

—————

/ अखिल

Loving Newspoint? Download the app now