बोकारो, 10 अप्रैल . चास थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की. भवानीपुर साइड शिव मंदिर के पास चंदनकियारी-चास मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक टाटा पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध डोडा बरामद किया. चास पुलिस के अनुसार, चंदनकियारी की ओर से तेज गति से आ रहे एक सफेद रंग के टाटा पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे खदेड़कर पकड़ लिया.
पूछताछ में उसने अपना नाम गुलाम मुस्तफा दलाल, निवासी मुस्लिम पाड़ा, पुनीसोल, थाना ओदा, जिला बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) बताया. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो सब्जी के खाली कैरेट के नीचे छिपाकर रखे गए दस प्लास्टिक बोरों में कुल 118.432 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया गया. मौके पर ही गुलाम मुस्तफा दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में चास थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने गुरुवार जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बरामद सामग्रियों में टाटा पिकअप वैन, एक स्मार्टफोन, ड्राइविंग लाइसेंस और 28 खाली सब्जी कैरेट शामिल हैं. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक संदीप कुमार एवं रविंद्र सिंह शामिल थे. चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम सहित अन्य पुलिसकर्मी भी इस कार्रवाई में मौजूद थे. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
/ अनिल कुमार
You may also like
IPL 2025 के बीच CSK का हिस्सा बने बेबी एबी, ये खिलाड़ी हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर
आंतों की बीमारियों का बढ़ता खतरा: मांसाहार का प्रभाव
अमेरिका ने खालिस्तान पर खोली ISI की पोल, FBI के हत्थे चढ़ा बब्बर खालसा का आतंकी हरप्रीत, भारत को बड़ी सफलता
राजस्थान से असम तक पहली बार दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन! यहां जानिए कब से शुरू होगी गुवाहाटी-बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
Rajasthan: एक बार फिर से ऐसा करने वाले हैं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल