गुवाहाटी, 21 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्लूएआई) के पांडु बंदरगाह परिसर में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्मपुत्र नद के तट पर स्थित एक जेटी में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया।
इस वर्ष की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग के अनुरूप आयोजित इस कार्यक्रम ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और सामाजिक सौहार्द में योग की भूमिका को महत्व दिया। इस अवसर पर एडब्लूएआई गुवाहाटी के निदेशक प्रवीन बोरा ने अपने संबोधन में कहा, “योग भारत द्वारा विश्व को दिया गया एक अनमोल स्वास्थ्य उपहार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण योग दिवस आज एक वैश्विक उत्सव बन चुका है।
प्रवीन बोरा ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमें फोन के माध्यम से प्रोत्साहित कर इस दिन को उल्लासपूर्वक मनाने की प्रेरणा दी। आईडब्लूएआई पांडु के अधिकारी और कर्मचारियों योग सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वस्थ और रोगमुक्त जीवनशैली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि पांडु के साथ डिब्रूगढ़, धुबड़ी, बदरपुर और योगीघोपा के आईडब्लूएआई के सभी कार्यालयों में भी योग दिवस मनाया गया।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
You may also like
कोलकाता ˏ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक
बागेश्वर ˏ धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप
कभी ˏ करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
ENO ˏ से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब