जालौन, 27 मई . जालौन और औरैया के मार्ग को जोड़ने वाले शेरगढ़ पुल का मरम्मत का कार्य मंगलवार को फिर से शुरू हो गया जबकि पुल पर भारी वाहनों पर पहले से ही रोक थी अब एक सप्ताह बाद बाइक और कार को भी पूर्णता बंद कर दिया जाएगा. क्योंकि पुल की बेयरिंग बनने का कार्य चालू हो गया है और दोनों साइड पिचिंग का कार्य भी किया जा रहा है.
लगभग दो माह मरम्मत कार्य चलेगा तब तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा जबकि इस शेरगढ़ पुल के बंद होने से लगभग 80 गांव के लगभग डेढ़ लाख लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. जब कुठौंद से महज 15 किलो मीटर औरैया पड़ता है. तीस किलोमीटर की वापसी होती थी लेकिन अब 190 किलोमीटर की वापसी होगी जिसमें व्यापारी, स्कूल के बच्चों और लोगों को टोल का भी सामना करना पड़ेगा. पुल की सात और आठ नंबर की स्पेन की 8 बेरिंग को बदलने का कार्य किया जाएगा. पुल बंद होने के बाद ,खेड़ा मुश्किल, बाघबली, नैनापुर,चौथ, हसनपुर, लोहई, टिकरी, करमुखा, कुठौंद, मदारीपुर, शंकरपुर, सिरसा, शहजादपुर, अजीतपुर , बावली लगभग 80 गांव के लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा जिससे स्कूल के बच्चों को भी आने जाने में 190 किलोमीटर का चक्कर लगाना पडेगा.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेसी नेता गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी को बताया पाकिस्तान का एजेंट, कहा मेरे पास सबूत है...
विश्व में खसरा का संक्रमण क्यों बढ़ रहा है?
चेन्नई हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टला; बाल-बाल बचे 180 यात्री, लैंडिंग के दौरान आखिर क्या हुआ?
'यह ऊपर वाले की योजना है कि हमें एक और मैच खेलने को मिल रहा है' प्लेऑफ से पहले अरशद खान ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान की चालों से सतर्क, राज्य में फिर सुरक्षा अभ्यास