रामगढ़, 20 अप्रैल . रामगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर स्कूटी पर सवार दो युवतियों के साथ बाइक पर सवार युवक ने छेड़खानी की.युवतियों की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी . गनीमत रही कि पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आया. इससे दोनों युवतियों की जान बच गयी. युवक के छेड़खानी से स्कूटी पर सवार दोनों युवतियों की जान भी जा सकती थी.
कुजू ओपी क्षेत्र के रतवे गांव निवासी राधा महतो अपनी सहेली बीआईटी मिश्रा, रांची निवासी अंजली महतो के साथ यूट्यूब वीडियो शूट के लिए लोकेशन देखने निकली थी. शनिवार को वे लोग हजारीबाग तक गए थे. लौटने के क्रम में मांडू से ही बाइक पर सवार युवक ने उसका पीछा करना शुरू किया. रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार ओवर ब्रिज तक युवक अपनी बाइक से पीछा करते पहुंचा. इस दौरान वह लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. साथ ही अश्लील टिप्पणियां भी कर रहा था. इस दौरान लड़कियों ने उस युवक का वीडियो भी बना लिया. कोठार ओवर ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर उसने लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और छेड़खानी की. जिससे उनका स्कूटी असंतुलित हुआ और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दोनों लड़कियों को चोटे भी आई.
इस मामले में पीड़ित राधा महतो और अंजली महतो ने रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लड़कियों की शिकायत के बाद रामगढ़ पुलिस भी हरकत में आई. पुलिस ने उस बाइक सवार की पहचान करनी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाले जा रहा है. यहां तक कि लाइन होटल में लगाए हुए सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस देख रही है.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
'US में जॉब मिलना नामुमकिन, पढ़ने के लिए मत लो 70 लाख का लोन', भारतीय छात्रों को मिली चेतावनी
साप्ताहिक भविष्यवाणी: 21 अप्रैल से 29 अप्रैल, जानिए राशि के अनुसार क्या लिखा है आपकी किस्मत में…
PSL 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की आंधी, शादाब खान कप्तानी में लगाया जीत चौका
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की 18वीं सालगिरह पर खास तस्वीर
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, घर की दहलीज पर कुल्हाड़ी से किया हमला