हाथरस, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिकंद्राराऊ क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अलीगढ़ के क्वार्सी कोतवाली क्षेत्र के होली चौक निवासी सूरजमुखी पत्नी राम सिंह के रूप में हुई है।
सूरजमुखी अपने मायके, सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कचोरा जा रही थीं। इसी दौरान जब वह सड़क पर पैदल चल रही थीं, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहचान होने पर उनके परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों के अनुसार, सूरजमुखी पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उनकी जबान भी बंद हो गई थी। वह अपने पीछे पति राम सिंह समेत पूरा परिवार छोड़ गई हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?