औरैया, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल, हर घर नल का सपना उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर ब्लाक में बिखरता नजर आ रहा है। सरकार की मंशा है कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे, लेकिन हकीकत यह है कि गांवों के लोग आज भी स्वच्छ जल के लिए तरस रहे हैं। सदर ब्लाक की ग्राम पंचायत अकबरपुर के गांव इकवालपुर इस योजना की असफलता की तस्वीर पेश कर रहा है।
गांव निवासी राकेश बाबू बताते हैं कि योजना शुरू हुए काफी समय हो गया, लेकिन आज तक एक बूंद पानी नलों से नहीं आया। वहीं अरविन्द बाबू का कहना है कि गांव की सभी आरसीसी गलियां जल निगम ने खुदवाई थीं, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया। अब तक किसी गली की मरम्मत तक नहीं की गई, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है।
ग्रामीण शालिल बाबू का कहना है कि डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी नलों से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। ग्रामीण डोरी लाल ने आरोप लगाया कि जहां पीतल की टोटी लगनी चाहिए थी, वहां जल निगम ने प्लास्टिक की टोटियां लगाकर खानापूर्ति कर दी। मान सिंह का कहना है कि पाइप लाइन
तक पूरी नहीं डाली गईं, तो पानी की आपूर्ति कैसे होगी।
मिजाजी लाल ने बताया कि मजबूरी में गांव वाले आज भी इंडियामार्ट के नलकूप का पानी पी रहे हैं। कमल सिंह का कहना है कि अधूरे पड़े निर्माण कार्यों से गांव की गलियां गड्ढों में तब्दील हो गई हैं और बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं। अरुण कुमार ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सिर्फ कागजों में है, धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आता। ग्रामीण सजेस कुमार ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द पानी की टंकी से सप्लाई शुरू कराई जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।
ग्राम प्रधान अंजलि ने भी जल निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों से पीतल की टोटियां लगाने और टूटी सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इस संबंध में जल निगम के जेई रविकांत प्रजापति ने सफाई दी। उन्हाेंने कहा कि बारिश के चलते सड़कें टूटी हैं और काम प्रभावित हुआ है। नलों में अभी प्लास्टिक की टोटियां इसलिए लगाई जा रही हैं क्योंकि लोग अक्सर उन्हें तोड़ देते हैं। जैसे ही टंकी का कार्य पूरा होगा और पंचायत को हैंडओवर किया जाएगा, तब पीतल की टोटियों काे लगाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
`आ` गया पानी से चलने वाला Bajaj Chetak Hydrogen Scooter, 1 लीटर में दौड़ेगा 280Km, महज 20000 में बना सकते है अपना…
हरिद्वार में तिलक सेवा, स्वर्ण मंदिर में लंगर…राजस्थान से भागी लड़की की अनसुनी दास्तान सुनकर उड़ जाएंगे होश
'सरकार के मुंह पर तमाचा...' SI भर्ती रद्द होने पर सचिन पायलट की भजनलाल सरकार को खरी-खरी, जाने क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम
महाभारत के श्राप: कैसे इन अभिशापों ने बदल दी इतिहास की धारा?
क्रिकेट` में ही नहीं बिजनेस में भी माहिर हैं ये 5 क्रिकेटर इन बड़ी हस्ती का नाम है शामिल