सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक के नाम अमल चंद्र रॉय और उनके दो बेटे गौतम रॉय तथा पंकज रॉय है।
सूत्रों के अनुसार, 41वीं बटालियन के कदोमनी कैंप के एसएसबी जवानों ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर खोरीबाड़ी के मयनागुड़ी गांव में अभियान चलाकर अमल चंद्र रॉय को पकड़ा। जब उसके दस्तावेजों की तलाशी ली तो भारतीय दस्तावेज में अमल बर्मन लिखा था। वहीं अमल के दो बेटों गौतम रॉय और पंकज रॉय को भी पकड़ लिया गया। एसएसबी ने उनके पास से कुछ अवैध दस्तावेज भी बरामद किए। पूछताछ में एसएसबी को पता चला है कि प्रीतम उर्फ पंकज अप्रैल 2024 में वीजा लेकर आया था, लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी वापस नहीं लौटा। गौतम ने पिछले साल दिसंबर में दलाल बनकर मेखलीगंज सीमा से भारत में घुसपैठ किया था। बाद में एसएसबी ने अवैध घुसपैठ और वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रहने के आरोप में तीनों बांग्लादेशियों को हिरासत में लेकर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
मुंबई-ठाणे के विकास को फडणवीस सरकार का 'पांच का पंच', मेट्रो-सड़क और AC ट्रेन समेत कई मेगा प्रोजेक्ट मंजूर
जानें` क्यों अपनी ब्रा खोलकर यहां लड़कियां मांगती हैं मन्नत, बजह जानकर खा जाओगे चक्कर, टूरिस्ट भी किस्से सुनकर आते हैं घूमने
कानपुर का रहस्यमय मंदिर: बारिश की भविष्यवाणी करने वाला अद्भुत स्थल
अब` नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने प्रशासन से कहा पीडितों की हर संभव मदद करें