रांची, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । ओरमांझी स्थित कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सभागार में मंगलवार को स्कूल स्तरीय डिबेट प्रतियोगिता का फाइनल राउंड संपन्न हुआ। विषय था वन नेशन वन इलेक्शन, जिसमें मार्स हाउस के छह प्रतिभागियों ने पक्ष में और यूरेनस हाउस के छह प्रतिभागियों ने विपक्ष में अपने तर्क रखा। रिव्यूटल राउंड में तीखे प्रश्नोत्तर के करीबी मुकाबले में यूरेनस हाउस विजेता और मार्स हाउस उपविजेता घोषित हुआ। उत्कृष्ट वक्ता का खिताब मार्स हाउस की प्रशंसा झा और यूरेनस हाउस की सुनिधि सिंह को मिला।
वाइस प्रेसिडेंट प्रभाष कुमार झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और रेक्टर मिथिलेश कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। प्रतिभागियों ने 129वें संविधान संशोधन विधेयक, संबंधित अनुच्छेदों, लॉ कमीशन की रिपोर्ट, नीति आयोग की अनुशंसाओं और अंतरराष्ट्रीय उदाहरणों पर विस्तार से विचार रखे। निर्णायक मंडल में संत जेवियर कॉलेज, रांची के राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक डॉ आशुतोष कुमार पांडे और अंग्रेजी प्राध्यापक डॉ अन्नया बोस ने छात्रों के ज्ञान, वाक्पटुता और आत्मविश्वास की प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों और निर्णायकों का आभार व्यक्त किया।
मौके पर कई पत्रकार, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना
डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों का आकलन करने के लिए ट्राई ने मैनुअल किया जारी
Samvardhana Motherson को लगा झटका! Q1 Results में मुनाफा 39% से गिरा इसके बावजूद शेयर 3% चढ़ा
जींद : राहुल गांधी और इंडी गठबंधन देश को कमजोर करना चाहते हैं: देवेंद्र चतरभुज अत्री
पुलिस लाइन जींद में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल