Next Story
Newszop

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिला फोर्टी का प्रतिनिधिमंडल

Send Push

जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष पीडी गोयल,वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष राकेश गोयल, चीफ सेक्रेटरी नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, प्रेसिडेंट वुमन विंग नीलम मित्तल, सेक्रेटरी सोनल अग्रवाल, प्रेसिडेंट यूथ विंग सुनील अग्रवाल, सेक्रेटरी गौरव मोदी शामिल थे। इस मौके पर राजस्थान के सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने राज्‍यपाल को अग्रवाल कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम की तारीख राज्यपाल बागडे की उपलब्धता के अनुसार तय की जाएगी। इस मौके पर मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों के उत्पीड़न का मामला राज्यपाल के समक्ष रखा और महाराष्ट्र में रहने वाले राजस्थानी मूल के व्यापारियों और कार्मिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की।

सिंघल ने बताया कि मुंबई के साथ महाराष्‍ट्र के कई शहरों में काफी संख्या में मारवाड़ी लोग रहते हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और उद्यमशीलता से महाराष्ट्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यदि देश के किसी भी हिस्से में कोई भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए भाषा के आधार पर राजस्‍थानी मूल के हिंदी भाषियों के लिए मुसीबत पैदा करेगा तो उसका घोर विरोध किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now