अमेठी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे समाजवादी मजदूर सभा ने मंगलवार काे उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। सभा के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम काे आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि मांगपत्र में मनरेगा मजदूरों को 300 कार्य दिवस और 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने की मांग की गई है। श्रम पोर्टल को दोबारा खोलने और पुराने श्रम कानूनों को बहाल करने की मांग भी शामिल है। मजदूर सभा ने शिक्षा के क्षेत्र में कटौती का विरोध किया है। उनका कहना है कि लगभग पांच हजार प्राथमिक विद्यालय बंद किए जा रहे हैं, इन्हें तत्काल पुनः चालू करने की मांग की गई है। किसानों की समस्याओं को लेकर मांगपत्र में खाद की समय पर उपलब्धता और सिंचाई के लिए नहरों में नियमित पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई है। साथ ही बिजली कटौती पर नियंत्रण और जनसमस्याओं के समाधान की मांग भी की गई है।
मजदूर सभा ने पुलिस की ओर से पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनरेगा मजदूरों को पर्याप्त रोजगार नहीं मिल रहा है। बेरोजगार युवाओं को अवसर न मिलने से वे पलायन या अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। इस मौके पर मनीराम वर्मा, रोहित, अनुज यादव, चंद्रकांत पाल, पीर अली, दिलीप कुमार यादव, रमेश कुमार यादव, शिवकुमार, ओम प्रकाश, चंद्रशेखर, सुनील राजू यादव, राम मूरत यादव, शिवकुमार, पवन कुमार, रमाशंकर आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
Post Office Scheme: बदल गए हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम से जुड़े नियम, मैच्योरिटी के बाद नहीं निकाला पैसा तो खाता हो जाएगा...
यूपी में RO-ARO परीक्षा के लिए खुफिया एजेंसियां मुस्तैद, पेपर लीक और सॉल्वर के लिए STF की निगरानी तेज
क्या छोटे बच्चे का भी बन सकता है Pan Card? जानें इसके लिए क्या है उम्र सीमा, बच्चों का पैन कार्ड आता है कई जगह काम
'सामना' में ईडी पर तीखी टिप्प्णी, मुख्य न्यायाधीश गवई की जमकर सराहना
पार्टी की ओर से बढ़ते दबाव के बीच जापानी प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने के संकेत दिए