– मंत्री सिलावट ने पीएमश्री स्कूल सांवेर के बच्चों के बीच मनाया अहिल्यात्सव
इंदौर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को सांवेर के पीएमश्री स्कूल पहुँचकर बच्चों के बीच अहिल्यात्सव मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर विकास की पुरोधा थी। उन्होंने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत भर के प्रसिद्ध तीर्थों और अन्य स्थानों पर मंदिर बनवाए और घाटों का निर्माण कराया। कुंओ और बावडियों का निर्माण कराया, सड़के बनवायी। उन्होंने 12 ज्योतिलिंगों में सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्वार और बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण कराया। सिलावट ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाया और महिला सशक्तिकरण के लिए जीवनपर्यंत प्रयत्न कर महिलाओं को आगे बढाने के लिए विशेष योगदान दिया।
मंत्री सिलावट ने शासकीय कन्या उ.मा.वि. पीएमश्री सांवेर में बच्चों के बीच बैठकर उन्हें देवी अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया। अहिल्यात्सव के दौरान स्कूली बच्चों ने अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सवैया, संजय घोडेला, भारतसिंह चौहान, अंतरसिंह दयाल, सुरेशसिंह, संदीप चंगेडिया, मोहन खण्डेलवाल, सुभाष जैन, आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत