सोनीपत, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के खंड खरखौदा अंतर्गत एक गांव में शराब ठेके को लेकर
स्थानीय विरोध और प्रशासन के प्रयास अक्सर टकरा रहे हैं। यह मामला मंडोरी गांव का है
जहां शराब का ठेका खोलने को लेकर भारी विवाद हुआ और मारपीट की नौबत आ गई।
सोनीपत जिले के मंडोरी गांव में शराब का ठेका खोलने को लेकर
बुधवार को विवाद गहरा गया। सोहटी गांव का निवासी विजेंद्र, मंडोरी में शराब का खोखा
रखने पहुंचा था। विजेंद्र का आरोप है कि गांव में पहुंचते ही उस पर हमला किया गया,
जिसमें वह घायल हो गया। हमलावरों ने उसकी गाड़ी भी तोड़ दी और उसके पैसे भी छीन लिए।
विजेंद्र ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उनमें विनोद, सुधीर,
अमन, अशोक, सोनू, संदीप, अंकित, धर्मवीर, कृष्ण और देवराज सहित कई अन्य पुरुष और महिलाएं
शामिल हैं। आरोप है कि ये सभी लोग पहले से विरोध में थे और उन्होंने मिलकर हमला कर
दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के
खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना
से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है।
इस घटना के विपरीत, मंडोरी गांव के लोगों ने सरपंच पीरिया
के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर ठेका खोलने का विरोध जताया है। ग्रामीणों
का कहना है कि जिस स्थान पर शराब ठेका खोला जा रहा है, वह मंदिर, कुआं, आम रास्ता,
बस्ती के बेहद पास है, जिससे सामाजिक माहौल बिगड़ सकता है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों
से पूछताछ कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
डीएम व एसएसपी ने आकांक्षा हाट का किया निरीक्षण
कांग्रेस ने 'भगवा आतंकवाद' के झूठी नैरेटिव फैलाकर राष्ट्रभक्तों को बदनाम किया: धामी
महामना छात्रावास के निर्माण के लिए मंत्री अनिल राजभर ने किया भूमि पूजन
गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतनाः सीएम योगी
अंबिकापुर : शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार