हल्द्वानी/रामनगर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर की परीक्षाफल सुधार परीक्षा में 19,106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा चार अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी। परीक्षार्धी हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय की परीक्षा दे सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए दो मई से 21 मई तक आवेदन प्राप्त हुए। हाईस्कूल में 8400, इंटरमीडिएट में 10,706 कुल 19106 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में सबसे अधिक 4658 छात्र हरिद्वार जिले से पंजीकृत हैं जबकि सबसे कम 316 छात्र चंपावत से पंजीकृत हुए हैं।
हाईस्कूल में नौ विषय और इंटरमीडिएट में 27 विषयों में परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा के लिए 97 परीक्षा केंद्र बने हैं। हरिद्वार जिले के बहादराबाद और रुद्रपुर में छात्रसंख्या के आधार एवं भौगेलिक स्थिति के अनुसार 2-2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
विश्व स्वास्थ्य संगठन के संक्षिप्त विवरण में भारत के आयुष नवाचारों को किया गया शामिल
इटली की होटल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ठगे
तेजी गति से आ रही कार ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
केंद्र लगातार रोजगार के नए अवसर सृजित कर रहा है : भागीरथ चौधरी