मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क हिमांशु शेखर उपाध्याय ने गुरूवार को बताया कि 8 नवम्बर को लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर और बनारस-खजुराहो के बीच नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी. लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत मुरादाबाद रेल मंडल में से होकर चलेगी. मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली यह चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस है. मुरादाबाद होकर मेरठ वाराणसी, देहरादून लखनऊ, दिल्ली देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस चली रही है.
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आगे बताया कि लखनऊ.जंक्शन सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 8 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन होते हुए दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर मुरादाबाद स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर मुरादाबाद से चलकर नजीबाबाद रुड़की होते हुए शाम 4 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.
बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से 8 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर चलेगी जो वाराणसी, विंध्यांचल, Prayagraj छिंवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा होते हुए शाम 4 बजकर 25 मिनट पर खजुराहाे पहुंचेगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

बिहार चुनाव: घुसपैठ से लेकर जंगलराज तक, तेज़ हुई बयानबाज़ी, सभी दलों ने किए बड़े दावे

ED ने सुरेश रैना और शिखर धवन पर लिया बड़ा एक्शन, दोनों पर हुई करवाई, इतने करोड़ की सम्पति हुई जब्त

आईएपी का पेडिकॉन कार्यक्रम सात से, देशभर से जुटेंगे शिशु रोग विशेषज्ञ

गौतमबुद्ध नगर जिले में मिले डेंगू के 10 मरीज

धारः कलेक्ट्रेट परिसर में लगा लोहे का गेट बुजुर्ग के ऊपर गिरा, मौत





