बारां, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बारां जिले में शनिवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर गजनपुरा स्थित हाड़ौती पैनोरमा के पास हुआ, जब लखनऊ से कोटा जा रही एक कार गड्ढा बचाने के प्रयास में आगे चल रही पिकअप वाहन से जा टकराई।
बारां के डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती ने इलाज के दौरान कोटा में दम तोड़ दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया और तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल युवती को कोटा रेफर किया गया, जहां उसकी भी मृत्यु हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान लखनऊ निवासी नमन चतुर्वेदी (25), दिल्ली निवासी राहुल प्रकाश (30), गोरखपुर निवासी अंशिका मिश्रा (25) और लखनऊ निवासी जया शर्मा (25) के रुप में हुई है। जया की कोटा में उपचार के दौरान मौता हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए सिर्फ 1 दस्तावेज की जरूरत, हेल्पलाइन नंबर जारी
जनता की मांग है कि बैलेट पेपर से हों चुनाव : चंद्रशेखर आजाद
एमपी: उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज
हिमाचल प्रदेश: बाढ़ से हुए नुकसान पर बोले जयराम ठाकुर, केंद्र से आएगी मदद
बिहार में अपराधियों का राजद से कनेक्शन : राजू कुमार सिंह