Next Story
Newszop

दमोह : नहाने गयी महिला को मगरमच्छ ने शिकार बनाया

Send Push

image

image

दमोह, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र के नोहटा के समीप कनिया घाट पटी में व्यारमा नदी में नहाने गयी महिला को शुक्रवार सुबह अपना शिकार बना लिया। ग्रामीणों ने सूचना मिलते ही एकत्रित होकर काफी प्रयास किये और पुलिस एवं संबधित विभाग तक पहुंची एसडीआरएफ की टीम एवं वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ से महिला शव को छुडा लिया। मृतिका का नाम श्रीमती मालती पति मेघराज सिंह निवासी कनिया घाटपटी बताया जा रहा है।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं डीएफओ ईश्वर जरांडे ने आम जनमानस से मगरमच्छों से सावधानी रखने के लिये एक वीडियो जारी किया था। उन्होने कहा था कि सावधानी रखने की आवश्यकता है एैसे स्थानों से दूर रहें जो नदी के तट हैं।

विदित हो कि दमोह जिले की व्यारमा नदी एवं उसकी सहायक नदियों में काफी बडी तादाद में मगरमच्छ हैं एवं बारिश में इनके बच्चे भी हो जाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Loving Newspoint? Download the app now