टोक्यो, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . एशिया के राजकीय दौरे पर निकले अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप कुछ घंटे पहले अपने दौरे के दूसरे पड़ाव टोक्यो पहुंचे. वहां सबसे पहले उन्होंने जापान के सम्राट नारुहितो से मुलाकात की. ट्रंप की इस समय देश की पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची से मुलाकात हो रही है. इससे पहले ट्रंप मलेशिया गए और थाईलैंड व कंबोडिया के बीच शांति घोषणापत्र पर हस्ताक्षर में शामिल हुए.
द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने मंगलवार को टोक्यो में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी पहली बैठक शुरू की. इस बैठक में व्यापार और सुरक्षा के मुद्दे एजेंडे में हैं.
राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और बैठक से पहले मार्ग पर लगभग 18,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया. ट्रंप तड़के भव्य अकासाका पैलेस पहुंचे, जहां मुस्कुराते हुए ताकाइची ने उनका स्वागत किया. दोनों ने अंग्रेजी में कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया.
सीएनएन चैनल की इस दौरे से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ वार्ताकार चीन के साथ एक व्यापार समझौते की रूपरेखा पर भी पहुंच गए, जिससे चीनी वस्तुओं पर 157 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना टल गई और इस सप्ताह के अंत में ट्रंप और चीन के नेता शी जिनपिंग के बीच संभावित वार्ता की नींव रखी गई. वित्तमंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि चीन पर टैरिफ बढ़ाने का विचार अब प्रभावी रूप से विचाराधीन है.
President ट्रंप ने मलेशिया से जापान यात्रा के दौरान अपने एयरफोर्स वन में पत्रकारों से तीसरी बार चुनाव लड़ने की संभावना पर चर्चा की. एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने 2028 में तीसरी बार President पद का चुनाव लड़ने की अपनी संभावना को खुला रखा. हालांकि, उन्होंने तुरंत यह भी कहा कि उन्होंने फिर से चुनाव लड़ने के बारे में वास्तव में नहीं सोचा है.
ट्रंप ने अपने कार्यकाल के बाद रिपब्लिकन पार्टी का नेतृत्व करने वाले संभावित उत्तराधिकारियों का भी संकेत दिया. उन्होंने 2028 के President पद की दौड़ के लिए Foreign Minister मार्को रुबियो और उपPresident जेडी वेंस को शीर्ष दावेदार बताया.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

दिल्ली दंगा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, 31 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

तुर्की में भूकंप: दहशत के कारण लोग इमारतों से कूदे,19 घायल

लाड़ली बहनों को ₹250 देने से पहले मोहन सरकार ने लिया इतना बड़ा लोन, ₹4,64,340 करोड़ पहुंचा MP पर कुल कर्ज

CLOUD SEEDING: दुनिया में सबसे साफ हवा इस छोटे से देश की, यहां पेट्रोल से नहीं चलतीं कारें...टॉप 10 में भारत का कोई शहर नहीं

यूजीसी-नेट पास करने पर सिर्फ़ एकेडमिक्स में ही नौकरी... अगर ऐसा सोचते हैं तो जानिए और कहां-कहां हैं मौक़े





