Next Story
Newszop

मप्रः विद्यालयों में अवकाश घोषित, गर्मी में एक मई से 15 जून तक रहेगी बच्चों की छुट्टी

Send Push

भोपाल, 8 अप्रैल . मध्य प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश के स्कूलों में दशहरा, दीपावली, ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश की तिथियों की घोषणा कर दी है. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं.

जारी आदेश के अनुसार इस वर्ष छात्रों और शिक्षकों को निर्धारित अवधि में ग्रीष्मकालीन, दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश प्रदान किए जाएंगे. छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2025 से 15 जून 2025 तक रहेगा, जबकि शिक्षकों के लिए यह अवकाश 1 मई से 31 मई 2025 तक निर्धारित किया गया है.

वहीं, 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2025 तक छात्रों एवं शिक्षकों-दोनों के लिए दशहरा अवकाश रहेगा और 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक दीपावली की छुट्टियां घोषित की गई हैं, जो सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए मान्य होंगी. वर्षांत में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक रहेगा.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now