पश्चिम मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शुक्रवार दोपहर दांतन-द्वितीय ब्लॉक के खंडरुई गांव में अचानक हुई घटना से इलाके में दहशत फैल गई. तेज गर्जन-तर्जन के बीच अचानक एक घर पर बिजली गिर गई. गनीमत रही कि घर के भीतर मौजूद दो लोगों की जान बाल-बाल बच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दांतन क्षेत्र के निवासी संजय सिंह के घर पर शुक्रवार को अचानक अंधेरा छा गया. बारिश शुरू होने से ठीक पहले ही तेज आवाज के साथ बिजली उनके घर पर गिरी. इस दौरान घर के अंदर बैठे संजय सिंह और एक अन्य व्यक्ति ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
बिजली गिरने की इस घटना में मकान मालिक संजय सिंह मामूली रूप से घायल हो गए. उन्हें खंडरुई ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
बिजली गिरने से मकान के कई सीमेंट के खंभे, एस्बेस्टस की छत और बिजली की लाइनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. संजय सिंह ने बताया कि हम दोनों घर में बैठे थे, तभी अचानक तेज आवाज हुई और चारों ओर अंधेरा-सा छा गया. बाहर निकलने पर पता चला कि घर पर ही बिजली गिरी थी.
इस अप्रत्याशित घटना को लेकर पूरे खंडरुई गांव और आसपास के इलाके में दहशत और चांचल्य का माहौल व्याप्त है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
न नहाता है न ब्रश करता है…` महिला ने पति पर किया मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला
वाराणसी : महानगर कांग्रेस के संगठन सृजन समीक्षा व मासिक बैठक में बूथ कमेटी गठित
शाजापुरः मुस्लिम युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, टुकड़े-टुकड़े कर डेम में फेंकने की दी धमकी
30 साल बाद इन 10 देश में` सबसे ज्यादा होंगी हिंदुओं की आबादी, भारत में होंगे सबसे ज्यादा मुस्लिम?
घर के आटे में चुपचाप डाल दे` ये चीजे पैसो की होगी ऐसी बारिश कि आप संभाल नहीं पाएंगे