कैथल, 17 अप्रैल . जिला नगर योजनाकार अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शहरी क्षेत्र पूण्डरी की राजस्व सम्पदा फतेहपुर में पांच एकड़ में पनप रही अवैध कालोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़-फोड की कार्रवाई की गई. कालोनी की सड़क नेटवर्क को जे.सी.बी. की मदद से हटाया गया. इस कार्रवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट मौके पर तैनात रहे.
उन्होंने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में शहरी क्षेत्र पूण्डरी की राजस्व सम्पदा फतेहपुर में अवैध कालोनी पनपने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके कालोनी विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने बारे आदेश दिए गए थे. भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया. इसके बाद तोड़ फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई. जिला नगर योजनाकार ने आमजन से आग्रह किया कि वे अनाधिकृत कालोनियों में प्लाट न खरीदें.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
Money Matter: चीन हमें झव्वा भर-भर के माल बेच रहा है, हम 2013-14 के लेवल से भी कम एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं उसे!
6 प्रकार की आय जो पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं! आप भी उठा सकते हैं इन छूटों का फायदा
कलियुग के बारे में गीता में क्या लिखा है? भीषण अम्ल वर्षा के बाद अंत की ओर बढ़ेगी धरती
शरीर में बढ़े मोटापे को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में करें इस बैंगनी फल का सेवन, आपकी त्वचा हमेशा रहेगी जवां
रावण की नगरी से आया दूल्हा और बना बिहार का दामाद, अब समंदर पार ले जाएगा दुल्हनिया को