मुंबई, 6 अप्रैल . लातुर नगर निगम के आयुक्त बाबासाहेब मनोहरे ने शनिवार की रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर रूप से घायल मनोहरे को लातुर के सह्याद्रि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में मनोहरे की हालत स्थिर बताई जा रही है. लातुर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
बाबासाहेब मनोहरे के परिजनों के अनुसार आयुक्त शनिवार को अपने शासकीय आवास पर रात को परिवार के साथ भोजन करने के बाद
परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते रहे. बाद वे अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. इसके कुछ देर बाद उनके कमरे में से गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य उनके कमरे की ओर भागे. मनोहरे को खून से लथपथ देखकर
परिजन उन्हें तुरंत लातूर के सह्याद्री अस्पताल ले गए. पिस्तौल से गोली चली गोली उनके सिर के दाहिने हिस्से में जा लगी.
सह्याद्री अस्पताल के निदेशक डॉ. हनुमंत किणीकर ने बताया कि बाबासाहेब मनोहरे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनकी तत्काल सर्जरी की गई. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उन पर उपचार का असर हो रहा है. घटना की सूचना मिलने पर लातूर के पुलिस अधीक्षक सोमाय मुंडे और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस मामले की छानबीन लातुर पुलिस कर रही है.
—————
यादव
You may also like
Sonu Tyagi's Upcoming Novel on One-Sided Love Teased with Poetic Brilliance
हमेशा जवान दिखना है तो सोने से पहले करें ये 4 काम.. 50 की उम्र में भी लगेंगे 5 के ⁃⁃
Government Jobs: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों की भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
शेरफेन रदरफोर्ड ने पैट कमिंस को मारा मॉन्स्टर सिक्स, देखने लायक था शुभमन गिल का रिएक्शन; देखें VIDEO
Jokes: एक जाट के 4 जवान छोरे थे..! जाट चाह रहा था कि उनकी जल्द से जल्द शादी हो जाये.. इसी के चलते उसने अपने किसी नज़दीकी से रिश्ते की बात चलाई..!! पढ़ें आगे