शिमला, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार और पशुपालन विभाग को मजबूती देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में अब मल्टी टास्क वर्कर को पशु मित्र नाम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरकार ने पशु मित्र नीति-2025 लागू कर दी है। यह नौकरी पूरी तरह अस्थायी होगी और भविष्य में इसे नियमित नियुक्ति का आधार नहीं माना जाएगा।
सरकार की अधिसूचना के अनुसार राज्यभर के पशु चिकित्सालयों, औषधालयों, पॉलीक्लिनिक, भेड़-बकरी और गौशालाओं, पोल्ट्री फार्मों और प्रयोगशालाओं में स्थानीय युवाओं को पशु मित्र के रूप में रखा जाएगा। प्रत्येक पशु मित्र को 5 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा और उनसे केवल चार घंटे प्रतिदिन काम लिया जाएगा।
इस पद के लिए उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। आयु 18 से 45 वर्ष और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। अच्छे चरित्र, शारीरिक रूप से स्वस्थ और पशुपालन से जुड़ा ज्ञान रखने वालों को प्राथमिकता मिलेगी।
25 किलो वजन उठाकर 100 मीटर दौड़ होगी अनिवार्य
चयन दो चरणों में होगा। पहले चरण में शारीरिक परीक्षा देनी होगी। इसमें उम्मीदवार को 25 किलो वजन उठाकर 100 मीटर दूरी एक मिनट में पूरी करनी होगी। यह परीक्षा इसलिए रखी गई है क्योंकि पशु मित्रों को बड़े पशुओं को पकड़ने-संभालने, बीमार व नवजात पशुओं को उठाने, मृत पशुओं का निपटान करने और भारी चारे की बोरियां या तरल नाइट्रोजन कंटेनर उठाने जैसे काम करने होंगे। शारीरिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। चयन उपमंडल स्तर पर गठित समिति करेगी, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम करेंगे।
अधिसूचना में कहा गया है कि पशु मित्रों का काम पशुओं को पकड़ने व संभालने, इलाज और टीकाकरण में मदद करने, चारा-पानी पहुँचाने, दवाइयों व उपकरणों की देखभाल करने, अस्पताल और फार्मों की सफाई करने तथा मृत पशुओं का निपटान करने का होगा।
पशु मित्रों को सालाना 12 दिन की छुट्टी, रविवार और राजपत्रित अवकाश मिलेंगे। महिला कर्मचारियों को दो बच्चों तक 180 दिन मातृत्व अवकाश और गर्भपात की स्थिति में 45 दिन की छुट्टी मिलेगी। लगातार सात दिन बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर सेवा स्वतः समाप्त हो जाएगी। कर्मचारी चाहें तो एक महीने का नोटिस देकर नौकरी छोड़ सकते हैं। वहीं, अनुशासनहीनता, असंतोषजनक काम या स्वास्थ्य कारणों पर विभाग सेवा समाप्त कर सकता है।
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 500 पशु मित्रों की भर्ती को मंजूरी दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
रूस की हाइपरसोनिक मिसाइलों को लेकर यूरोप क्यों है चिंतित, इस होड़ में कहां खड़े हैं दूसरे देश
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने बताएˈ हर दिन Elaichi खाने के फायदे
'मेट्रो... इन दिनों' OTT रिलीज डेट: 5 दिन बाद घर पर देखिए अनुराग बसु की फिल्म, नोट कर लीजिए जगह और तारीख
बहादुरगढ़ भाजपा ने जनसंपर्क अभियान तेज करने और आगामी कार्यक्रमों की योजना तैयार की
संगठित होकर कार्य करने से बनता है इतिहास : मुख्यमंत्री डॉ यादव