–जमीन कारोबारी व समाचार पत्र के सम्पादक ने लगाए गंभीर आरोप
झांसी, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिव र्पारवार लोक कल्याण संस्था अध्यक्ष, पंचवटी कॉलोनी निवासी जमीन कारोबारी व एक समाचार पत्र के सम्पादक नत्थू कुशवाहा की करोड़ों कीमत की जमीन हड़पने, झूठे मुकदमे में फँसाने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाये जाने पर न्यायालय ने दिलीप पाण्डेय समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
शिव परिवार कॉलोनी निवासी जमीन कारोबारी नत्थू कुशवाहा पुत्र स्व. चुन्नीलाल कुशवाहा ने धारा 173(4) बी.एन.एस. के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिलीप पाण्डेय द्वारा उनकी करोड़ों की भूमि नहीं लौटाते हुए भूमि हड़पने, जान से मारने के साथ ही झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी दी जा रही है। दिलीप पाण्डेय भूमि पर जबरन कब्जा किये हुये है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री व एसएसपी व नगर निगम में भी शिकायत की गयी थी। बताया कि दिलीप पाण्डेय ने 28 मई 2025 को मोबाइल के फेसबुक पर कमेण्ट में धमकी दी कि तुम्हें जेल तो पक्का जाना पड़ेगा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके बाद 29 मई 2025 को पंचवटी कॉलोनी के पास दिलीप पाण्डेय, उसके ड्राईवर समेत दो अन्य व्यक्तियों ने गाड़ी से उतार कर गाली-गलौच करते हुए एक करोड़ रुपए रंगदारी न देने पर झूठी सूचनाएं अखबार में छपवाकर बदनाम करने की धमकी भी दी थी।
दिलीप पाण्डेय से भूमि लौटाने को कहा गया तो गाली गलौज करते हुए अपनी लाइसेंसी बंदूक अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी और अवैध रुपयों की माँग की। इसी दौरान छीना झपटी में जेब से 20,000 रुपए निकाल ले गये। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दिलीप पाण्डेय, उसके ड्राइवर व दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि दिलीप पांडे भी पहले नत्थू कुशवाहा के साथ काम करता था। जमीन के कारोबार में ककहरा सीखने का काम उसने नत्थू कुशवाहा के साथ किया। अब जमीनी विवाद इस कदर हावी है कि दोनों ओर से मुकदमों की तलवारें खिंची हैं।
दिलीप पांडे ने न्यायालय में आवेदन देते हुए बताया कि नत्थू कुशवाह ओर उनके साथियों ने उनके साथ गलौज करते हुए दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। न्यायालय ने थाना शहर कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया है कि वह प्रथम सूचना 173/4 में दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराए।
वहीं, आरोपित दिलीप पांडे द्वारा स्वयं को विधायक प्रतिनिधि बताए जाने के संबंध में सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि वह विधायक प्रतिनिधि नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात