Top News
Next Story
Newszop

चरस बरामदगी मामले में एक को दस वर्षों का कठोर कारावास

Send Push

पूर्वी चंपारण,05 अक्टूबर .

नार्कोटिक्स न्यायालय 2 के विशेष न्यायाधीश नूर सुल्ताना ने शनिवार को घर से चरस बरामदगी मामले में नामजद एक अभियुक्त को दोषी पाते हुए दस वर्षों का कठोर कारावास एवं दो लाख रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाया है.

अर्थ दंड नहीं देने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. सजा कोटवा थाना के कोटवा निवासी अशेष उर्फ अशेश्वर सिंंह के पुत्र राकेश सिंह को हुई. मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने कोटवा थाना कांड संख्या 221/2021 दर्ज कराते हुए राकेश सिंह को नामजद किया था. जिसमें कहा था कि गुप्त सूचना मिली थी कि नामजद अभियुक्त मादक पदार्थ का विक्रय करते हैं. 15 अगस्त 2021 की संध्या 5.30 बजे पुलिस बल के साथ नामजद अभियुक्त के घर छापेमारी की गई. जांच के दौरान उसके स्टोर रूम से तीन बोरा में रखे 56 किलो चरस बरामद की गई.

नामजद अभियुक्त भागने का प्रयास किया , परंतु पुलिस बल ने उसे धर दबोचा. एनडीपीएस वाद संख्या 74/2021 विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक डा. शंभू शरण सिंह ने पांच गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियोजन पक्ष रखा. न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद नामजद अभियुक्त को धारा 18 बी ,25 एनडीपीएस एक्ट में दोषी पाते उक्त सजा सुनाए है.

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now