मुरैना, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो अभ्यारण्य क्षेत्र की सीमा को पार कर 5 दिन पहले चीता परिवार मुरैना के टेंटरा क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। बुधवार सुबह काजोना व देवपुर घाटी के बीच एक खेत में सभी 4 चीता सुरक्षित देखे गये हैं। इसकी जानकारी मिलते ही कूनो अभ्यारण्य तथा मुरैना वन विभाग का दल मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों को खेत के नजदीक जाने से रोक दिया गया है। वहीं वन अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से अपील भी की गई है कि चीता के नजदीक आवागमन न करें।
जिले के सबलगढ़ तहसील मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर काजोना व देवपुर घाटी के बीच खेत में 4 चीता दिखाई दिये। यह खेत ग्रामीण बघेल का बताया जा रहा है।
चीता की लोकेशन लेते हुये कूनो अभ्यारण्य का दल सबलगढ़ वन अमले के साथ मौके पर पहुंच गया है। इस स्थान से सबलगढ़ का तहसील न्यायालय तथा न्यायाधीशगण के आवास भी नजदीक बताये जा रहे हैं। खेत के किनारे पर निकल रही सडक़ से लोगों का आवागमन रोक दिया गया है। इस चीता दल को ज्वाला व उसके परिवार बताया जा रहा है।
यह कूनो अभ्यारण्य से शुक्रवार को मुरैना की ओर निकल आये थे। धीरे-धीरे लगभग 50 किलोमीटर का रास्ता तय कर सबलगढ़ शहर के मुहाने पर चीता दल पहुंच गया है। इससे ग्रामीण व नगरवासियों में भय व्याप्त हो गया है। चीता दल की लगातार निगरानी की जा रही है।
आज देर सुबह कुनो अभ्यारण्य से एक बड़ा दल मौके पर पहुंच गया है। संभवत: ज्वाला व उसके शावकों का रेस्क्यू कर अभ्यारण्य क्षेत्र में वापस ले जाया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए`
इस खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ`
अमेरिकी वीज़ा रखने वाले भारतीयों को लेकर अर्जेंटीना ने किया ये एलान
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच`
अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50% टैरिफ लगाया, व्यापार संबंधों में जटिलता