Next Story
Newszop

उप्र देवबंद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोगों के मरने की आशंका

Send Push

सहारनपुर, 26 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के निहाल खेड़ी गांव में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है और कई लोग मलबे में दब गए.

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. जिला प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन सेवा के कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घटनास्थल के आसपास शवों के अंग बिखरे मिले हैं. धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि जब धमाका हुआ तो जमीन हिल गई. ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो. इस घटना में कई लोगों के मरने की खबर है, लेकिन अभी सही आंकड़ा पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

/ MOHAN TYAGI

Loving Newspoint? Download the app now